Shree Ram Mandir को लेकर झूठी जानकारी देने पर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी – प्रभु श्री राम मंदिर का 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। इस दिन के लिए देश ही नहीं वरन पूरी दुनिया में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक बार फिर सैकड़ों वर्षों बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर, श्री रामलला लोगों के बीच में सबसे ज्यादा चर्चा के विषय हैं। ऐसे में कई तरह की साइट्स व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर को लेकर गलत और भ्रामक जानकारियां दी जा रही है। केंद्र सरकार इस पर बहुत ही सख्त हो गई है। सरकार ने सभी मीडिया ग्रुप्स व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रीराम मंदिर को लेकर भ्रामक खबरें देने को लेकर सचेत किया है।