Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के कोटा में दहाड़े सीएम योगी , दिया राम मंदिर का न्यौता

Rajasthan Assembly Election 2023

राजस्थान में चुनाव चरम पर है, बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने राजस्थान में अपना पूरा दम खम झोंक दिया है, एक तरफ बीजेपी है जो इस बार गहलोत सरकार को परास्त करके अपनी विजय पताका फहराना चाहती है , तो दूसरी ओर कांग्रेस है जो राजस्थान की सियासी परंपरा और रिवाज को तोड़कर सत्ता में वापसी करना चाहती है, बीजेपी की ओर से पार्टी का संकल्प पत्र जारी करके वोटर्स को लुभाने का दांव चला गया है तो गहलोत सरकार अपनी उलब्धियां गिना कर सत्ता में वापस लौटने का सपना देख रही है, कुल मिलाकर जंग जबरदस्त है. 

इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोटा में कांग्रेस पर गरजे ,कहा राजस्थान में माफिया पनप रहें है , हत्याएं , बलात्कार और अत्याचार में शीर्ष पर है यदि भाजपा का शासन होता तो माफिया की छाती पर बुलडोजर चला होता । इस सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया । योगी ने पेपरलीक मामले को भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया । जनसभा में योगी ने सभी को राम मन्दिर का न्यौता दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *