चित्तौड़गढ़ से भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने 34 समर्थकों के साथ भाजपा से दिया इस्तीफा
प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी पर आरोप – मेवाड़ में राजपूतों के दुश्मन है जोशी , जबकि इनके सहारे बने है सांसद , वल्लभनगर में भी जनता सेना सुप्रीमो की भाजपा में वापसी में भी रोड़ा बने जोशी ।
चित्तौड़गढ़ से भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने 34 समर्थकों के साथ भाजपा से दिया इस्तीफा, टिकट काट कर नरपतसिह राजवी को देने से नाराज है । निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटे है चंद्रभान ।
चंद्रभान के समर्थकों का आरोप है की जहां एक ओर राजपूतों के सहारे सांसद बने लेकिन जिताऊ उम्मीदवार का टिकट काट दिया वही वल्लभनगर में हमेशा भाजपा का साथ देने वाले महाराज भींडर को भी भाजपा में वापसी में रोड़ा बने जोशी। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी भी अपनी रणनीति में जुट गए है । त्रिकोणिय मुकाबले में जीत किसकी होगी यह तो 3 दिसंबर के दिन परिणाम आने पर ही पता चलेगा ।