Breaking News : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा गिरा, 40 लोग फंसे, रेस्क्यू जारी,
उत्तरकाशी में राहत और बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा ढह गया, इसमें फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । अफसरों का कहना है रेस्क्यू में 2 से 3 तीन दिन लग सकते हैं. टनल की लंबाई साढ़े 4 किलोमीटर और चौड़ाई 14 मीटर है ।
सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि, मलबा लगभग 60 मीटर तक है. जैसे हम मलबा हटा रहे हैं, ऊपर से मलबा गिर रहा है । हमने लगभग 15-20 मीटर तक मलबा हटा लिया है । सभी लोग सुरक्षित हैं । ऑक्सीजन, राशन और पानी भी भेजा जा रहा है । अंदर लगभग 40 लोग हैं ।