Motorola G54 5G स्मार्टफ़ोन पर न्यू ईयर ऑफर में भारी डिस्काउंट !

Motorola G54 5G

Motorola G54 5G स्मार्टफ़ोन – मोटोरोला इस साल भारत में एक से बढकर एक बजट और फ्लैगशिप फ़ोन लॉन्च कर रहा है, आज हम आपको जानकारी दे रहे है मोटोरोला Motorola G54 5G स्मार्टफ़ोन पर न्यू ईयर ऑफर में भारी डिस्काउंट के बारे में – Motorola G54 5G पर यह मोटो का एक पॉवरपैक 5G बजट स्मार्टफ़ोन है, इसमें 6000 mAH की बड़ी बैटरी और मीडियाटेक का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है, आइये जानते है इस फ़ोन पर चल रहे ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में –

Motorola G54 5G स्पेसिफिकेशन

Motorola G54 5G फ़ोन आउट ऑफ़ द बॉक्स Android v13 के साथ आता है, इसमें मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7020 का दमदार चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है, साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है, आइये जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को विस्तार में –

ComponentSpecification
Display6.5 Inch IPS LCD Display 1080 x 2400px, 405ppi
Refresh Rate120Hz
Brightness900 Nits
Ram8 GB LPDDR4X
Storage128 GB UFS 2.2
ChipsetMediaTek Dimensity 7080
FingerprintYes On Side
CPUOcta core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
GPUIMG BXM-8-256
Launch DateSeptember 13, 2023 (Official)
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual Camera Setup
Front Camera16 MP Wide Angle
Battery6000 mAh
Charger30W Fast Charger
Weight192g
ColoursBlack, Blue, Green, Midnight Blue, Mint Green, Pearl Blue
Connectivity5G Supported In India,4G,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price₹13,999
Source – Motorola

Motorola G54 5G डिस्प्ले

Image Source – Motorola

Motorola G54 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 405ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस स्मूथ हो जाता है।

Motorola G54 5G बैटरी & चार्जर

Motorola G54 5G में 6000 mAH का बड़ा लिथियम पोलिमर की बैटरी दि गई है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 30W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 1.5 घंटे का समय लगता है।

Motorola G54 5G कैमरा

Motorola G54 5G के इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, बर्स्ट मोड, मैक्रो मोड, फेस डिटेक्शन, पनोरमा और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स मिल जाते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Motorola G54 5G न्यू ईयर ऑफर

Image Source – Motorola

Motorola G54 5G – आप सब जानते है वर्ष 2023 के आखिरी में लगभग सभी ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म पर भारी सेल देखने को मिल रही है और कंपनियां ऑफर भी दे रही है । Motorola G54 5G जब लॉन्च हुआ था तब इसकी प्रारम्भिक कीमत ₹15,999 थी लेकिन इस समय फ्लिप्कार्ट पर चल रहे सेल में यह फोन मात्र ₹13,999 में मिल रहा है, यहाँ तक आप अगर IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके यह फ़ोन खरीदते है, तो आपको तुरंत्त 1500 का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

2 thoughts on “Motorola G54 5G स्मार्टफ़ोन पर न्यू ईयर ऑफर में भारी डिस्काउंट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *