iQOO Neo 9 भारत में होगा लॉन्च : 16GB रैम और 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्ट लुक

iQOO Neo 9

iQOO Neo 9 – iQOO ने कम समय में ही भारत में अपना बड़ा मार्केट बना लिया है, iQOO के मोबाइल गेमर्स की पसंद बन चुकी है, कम्पनी अपने फोन के परफॉरमेंस और लुक पर ज्यादा ध्यान देती है, कम्पनी iQOO Neo 9 को चीन में 27 दिसम्बर को लांच करने जा रही है, भारत मे iQOO 12 के सफल लॉन्च के बाद कम्पनी उससे भी तेज़ तर्रार लुक और परफॉरमेंस वाला फ़ोन ला रही है, जो iQOO Neo 9 है, अधिकृत जानकारी के अनुसार कंपनी इसको भारत में 14 जनवरी 2024 लॉन्च करेगी, आइये जानें इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और इसके मूल्य के बारे में –

iQOO Neo 9 की भारत में कीमत

Image Source – iQOO

iQOO Neo 9 की भारत में कीमत – iQOO Neo 9 को पहले चीन में 27 दिसम्बर को लॉन्च किया जायेगा, एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, की इसकी कीमत चीन में ¥ 2,118 होगी, इसके अनुसार भारत में इसकी प्रारम्भिक कीमत लगभग ₹24,999 होगी, इसे फ्लिप्कार्ट प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जायेगा, देखे इस फ़ोन का पूरा स्पेसिफिकेशन और फीचर्स –

iQOO Neo 9 डिस्प्ले

Image Source – iQOO

iQOO Neo 9 डिस्प्ले – इस फ़ोन में 6.8 इंच का कलर AMOLED स्क्रीन दिया गया है , जिसमे 1080 x 2400 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 388 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें 120 गीगा हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480 गीगा हर्ट्ज़ का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, साथ ही इसमें अधिकतम 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा, जिससे इस फ़ोन के ग्राफ़िक्स काफी तगड़े दिखने वाले है।

iQOO Neo 9 बैटरी & चार्जर

Image Source – iQOO

iQOO Neo 9 बैटरी और चार्जर – इसका बैटरी परफॉरमेंस काफी अच्छा है, साथ ही में पॉवरफुल चार्जर भी दिया गया है , इसमें 5160 mAh का बड़ी लिथियम की बैटरी मिलगी , जो की नॉन रिमूवेबल होगा, साथ ही एक USB Type-C मॉडल 150W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जो की इस फ़ोन को मात्र 22 मिनट में फुल चार्ज कर देगा, बताया जा रहा है की इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

iQOO Neo 9 कैमरा

Image Source – iQOO

iQOO Neo 9 कैमरा – इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल दूसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर दिया जायेगा, इसमें पोर्ट्रेट, नाईट मोड, मैक्रो मूवी, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, पनोरमा और कंटीन्यूअस शूटिंग जैसे फीचर्स मिलते है। इससे आप 4K @ 30 fps UHD तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे आप 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

iQOO Neo 9 स्पेसिफिकेश

ComponentSpecification
Display6.8 Inch AMOLED Display 1080 x 2400px, 388 PPI
Refresh Rate120 Hz
Brightness1300 Nits
Ram8 GB+8 GB Virtual Ram LPDDR5X
Storage256 GB UFS 4.0
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
FingerprintYes On Screen
CPU3.2 GHz, Octa Core Processor
GPUAdreno 740
Launch DateJanuary 14, 2024 (Unofficial)
Rear Camera50 MP Wide Angle+2 MP Macro Lens+5 MP Depth Sensor
Front Camera32 MP Wide Angle
Battery5160 mAh
Charger150W Fast Charger
Weight191g
ColoursFrost Blue, Intersteller Black
Connectivity5G Supported In India,4G,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price₹24,999 (Expected)
Source – iQOO

इसे भी पढ़े

One thought on “iQOO Neo 9 भारत में होगा लॉन्च : 16GB रैम और 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *