Poco X6 Pro 5G : पोको दमदार फीचर्स को लेकर हो रहा है लॉन्च
Poco X6 Pro 5G – पोको भारत में अपना एक से एक फ़ोन लॉन्च कर रहा है, पोको के फ़ोन आपको हर बजट में देखने को मिल जायेंगे, कम्पनी ने हाल ही में Poco 12 को लॉन्च किया है, जो की अपने प्राइस पॉइंट पर दूसरी कम्पनियों के स्मार्टफ़ोनों की पछाड़ दिया है, फ़िलहाल कम्पनी अब Poco X6 Pro 5G को लॉन्च करने के तैयारी में है, मिले लीक के अनुसार इस फ़ोन की कीमत ₹19,999 से शुरू हो जाएगी, इसमें Mediatek Dimensity 8300 Ultra का पॉवरफुल 5G प्रोसेसर दिया गया है, तो आइये जानें इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और लांचिंग के बारे में –
स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और लांचिंग
Poco X6 Pro 5G भारत में लॉन्च
Poco X6 Pro 5G फ़ोन Redmi K70 Pro का सक्सेसर होगा, फ़िलहाल कम्पनी द्वारा इस फ़ोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, की यह फ़ोन भारत में 22 फरवरी 2024 को लॉन्च हो सकता है, आइये देखे इस फ़ोन का Specification
Poco X6 Pro 5G डिस्प्ले
Poco X6 Pro 5G फ़ोन में 6.67 इंच का बड़ा कलर OLED डिस्प्ले दिया गया है , जिसमे 1220 x 2712 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 446 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, जिससे फ़ोन का गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस काफी स्मूथ हो जाता है, इसमें AI स्क्रीन, आई प्रोटेक्शन मोड जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।
Poco X6 Pro 5G बैटरी & चार्जर
Poco X6 Pro 5G में 5500 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसी के साथ एक USB Type-C मॉडल 90W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है , जिससे फ़ोन मात्र 32 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।
Poco X6 Pro 5G कैमरा
Poco X6 Pro 5G फ़ोन में काफी अच्छा कैमरा दिया गया है , ये ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल दूसरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा मिल जायेगा, जिसमे HDR, पनोरमा, कंटीन्यूअस शूटिंग, फिल्टर्स और प्रो नाईट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे , इससे आप 4K @ 24 fps UHD तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Poco X6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
Poco X6 Pro 5G फ़ोन में Mediatek Dimensity 8300 Ultra के चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेंगा , यह फ़ोन आउट ऑफ़ द बॉक्स Android v14 के साथ आएगा, साथ ही इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा, आइये देखते है इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को डिटेल में –
Component | Specification |
Display | 6.67 Inch Color OLED Display 1220 x 2712px, 446 PPI |
Refresh Rate | 90Hz |
Brightness | 1800 Nits |
Ram | 12GB LPDDR5 |
Storage | 256GB UFS 4.0 |
Chipset | Mediatek Dimensity 8300 Ultra |
Fingerprint | Yes On Screen |
CPU | 3.35 GHz, Octa Core Processor |
GPU | Mali G615-MC6 |
Launch Date | February 22, 2024 (Unofficial) |
Rear Camera | 64MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP Macro |
Front Camera | 16MP Wide Angle |
Battery | 5500 mAh |
Charger | 90W Fast Charger |
Weight | 203g |
Colours | Black, White, Mint |
Connectivity | 5G Supported In India,4G,3G,2G |
Sensors | FingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Price | ₹19,999 |
इसे भी पढ़े –
- दाम भी कम और दमदार है Redmi K70E ,ज्यादा स्टोरेज एवं ट्रिपल कैमरा सेट
- iQOO Neo 9 भारत में होगा लॉन्च : 16GB रैम और 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्ट लुक
- Nothing Phone 2a का ग्लैमरस लुक , भारत में होगा लॉन्च ,जानें क्या है खासियत
- Redmi Note 13 Pro Plus : 200MP कैमरा, 512GB और 5000mAh की बैटरी साथ आता है, ये प्रीमियम फोन