नागा साधु : “रहस्यमय दुनिया”, जानें उनके अलौकिक जीवन को
Naga Sadhu : नागा साधु कुंभ मेले, माघ मेले जैसे खास मौकों पर ही नजर आते हैं। नागा साधु बनने से लेकर इन साधुओं का जीवन उनके रहने का तरीका काफी रहस्यमयी भी है। यह भी कहा जाता है कि उनके पास ऐसी रहस्यमय विद्या या ताकत होती है कि जिससे वो अपने साथियों द्वारा भेजे गए संदेशों को ग्रहण कर लेते हैं। यही वजह है कि साधु-संतों की इस बिरादरी के बारे जानने की उत्सुकता ज्यादातर लोगों में रहती है। Jagaran Time के इस लेख में आपको नागा साधु की रहस्यमय दुनिया और उनके अलौकिक जीवन के बारे में जानकारी देंगे ।