Gmail Account : दिसम्बर से डिलीट होंगे लाखों जीमेल अकाउंट्स
दिसंबर 2023 से गूगल से ऐसे अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा जो कम से कम दो साल से एक्टिव नहीं हैं । इससे पहले ही सेफ कर ले अकाउंट
यदि आप Gmail Account का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये खास खबर है. क्योंकि, गूगल ऐसे जीमेल यूजर्स के अकाउंट दिसंबर 2023 से डिलीट करने जा रहा हैं जो इसका उपयोग ज्यादा नहीं करते है। गूगल ने अभी हाल ही में सभी जीमेल यूजर्स के लिए एक अर्जेंट डेडलाइन जारी की थी । गूगल ने कहा था कि यूजर्स के लिए अकाउंट अगले महीने डिलीट हो सकते हैं ।
Google ने ये कंफर्म किया है कि Gmail अकाउंट्स को डिलीट करने की प्रक्रिया दिसंबर 2023 से शुरू की जाएगी । ऐसे अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा जो कम से कम दो साल से एक्टिव नहीं हैं. जो यूजर्स Gmail, Docs, Calendar और Photos का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. यानी एक्टिव अकाउंट्स को कुछ नहीं होगा । लेकिन अगर आपने 2 साल से भी ज्यादा समय से अपने Gmail अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको डिलीट होने से पहले ही अपने Gmail अकाउंट को सेफ कर लेना चाहिए ।
साइबर क्राइम से सिक्योरिटी
गूगल नई पॉलिसी सिक्योरिटी को एन्हांस करने के उद्देश्य से लाई गई है । क्योंकि इनएक्टिव पुराने अकाउंट्स को साइबर अपराध का ज्यादा खतरा होता है । गूगल ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि अगर आपने अपने गूगल अकाउंट को करीब 2 साल से उपयोग नहीं किया है या इसमें लॉगिन नहीं हुआ है तो हम ऐसे अकाउंट और इससे कंटेंट्स को डिलीट कर सकते हैं । इसमें Google Workspace का डेटा शामिल है, जिसमें Gmail, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और Google फ़ोटो शामिल हैं ।
Gmail Accounts डिलीट होने के खतरे से बचने के लिए गूगल ने सतर्क रहने और कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने की सलाह दि है । अकाउंट डिलीट करने से पहले गूगल की ओर से अकाउंट ई-मेल एड्रेस और रिकवरी ई-मेल एड्रेस दोनों पर कई नोटिफिकेशन दिए जाएंगे । ये कदम सुरक्षा कारणों से उठाया जा रह है । इनएक्टिव अकाउंट्स अपराधियों से टारगेट में ज्यादा रहता है । इसमें कमजोर पासवर्ड होता है । टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की कमी होती है और सिक्योरिटी चेक्स भी कम हुए होते हैं । ऐसे में गूगल चाहता है कि आप साइबर क्राइम से सुरक्षित रह कर अपने अकाउंट का इस्तेमाल करें ।
इसे भी पढे – व्हाट्सएप पर मिलेंगे 3 नए बेहतरीन फीचर्स – वीडियो कंट्रोल ,सिक्युरिटी और चेटिंग