Galaxy S23 Ultra या 15 Pro Max दोनों में से कौनसा बेस्ट है ?
Jagaran Time : Galaxy S23 Ultra या 15 Pro Max दोनों में से कौनसा बेस्ट है । यदि दोनों की तुलना करे तो दोनों ही फोन अपने प्राइस के हिसाब से बेस्ट है, दोनों फ़ोनों के कीमत में लगभग 50 से 55 हज़ार का अन्तर है, दोनों ही फ़ोन अपने अपने कम्पनी के सालो साल से चले आये बेस्ट स्मार्टफोनो में से एक है । दोनों ही फ़ोनों में सिक्यूरिटी को लेकर काफी काम हुआ है, इन फ़ोनों में आपके सारे फाइल्स और डाटा सुरक्षित रहते है, इन दोनों फ़ोनों में से कौनसा फोन अच्छा है इसके बारे में ग्राहक हमेशा संशय में रहते है की कौनसा फोन बेस्ट है । तो जानें दोनों के फीचर्स के बारे में –
Galaxy S23 Ultra Camera & Display
Galaxy S23 Ultra Display
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एक बड़ा Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो की एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, इस फ़ोन के डिस्प्ले में 1440 x 3088 पिक्सेल रेज़ोलुसन मिल जाता है, साथ ही 501 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, इस स्मार्टफोन में HDR 10+ के सपोर्ट के साथ 1750 nits का अधिकतम ब्राइटनेस भी मिल जाता है, इस फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट आता है,जो गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी अच्छा कर देता है ।
Galaxy S23 Ultra Camera
इस फ़ोन में चार कैमरा सेटअप मिलता है, इसमे पहला 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा तीसरा 10 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो लेंस और चौथा 10 मेगापिक्सेल का माइक्रो लेंस मिल जाता है, इसी के साथ इस कैमरा में काफी सारे फीचर्स आते है, जैसे ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम, टच तो ज़ूम, फेस डिटेक्शन मिलते है, और विडियो रिकॉर्डिंग में भी कई सारे मोड्स आते है, जैसे स्लो मोशन, अल्ट्रा स्टेडी विडियो, विडियो HDR, विडियो प्रो मोड, मिल जाते है, बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 12 मेगापिक्सेल का सिंगल पंच होल टाइप कैमरा मिल जाता है ।
इस फोन का बाजार मूल्य ₹99,950 से शुरू है.
Galaxy S23 Ultra Full Specification
Component | Specification |
Ram | 12GB LPDDR5X |
Storage | 256GB UFS 4.0 |
Battery | 5000 mAH Li-Polymer with 45W fast charger |
Front Camera | 12MP |
Rear Camera | 200MP+12MP+10MP+10MP |
Network Support | 5G+4G voLTE |
Display | 6.8 inches (17.27 cm) Dynamic AMOLED 2x display |
OS | Android v13 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Weight (g) | 233g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Proximity sensor, Accelerometer,Gyroscope, Proximity sensor |
Iphone 15 Pro Max Camera & Display
Iphone 15 Pro Max Display–Iphone 15 सीरीज के इस सबसे मेहंगे फ़ोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो की एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, साथ में ही 1290 x 2796 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 460 ppi का पिक्सेल डेंसिटी भी मिल जाता है, इस फोन में 2000 nits का अधिकतम ब्राइटनेस मिल जाता है, जो आउटडोर फोटोग्राफी और उसेज़ के लिए बेस्ट है, इसी के साथ इस फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है, जो आपके गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी अच्छा कर देती है ।
Iphone 15 Pro Max Camera–Iphone अपने कैमरा के वजह से जानी जाती है, आइये देखते है,हालही में लांच हुए Iphone 15 Pro Max का कैमरा और उसके फीचर्स, इस फ़ोन तीन कैमरा सेटअप मिल जाते है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का और 12 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा तथा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है, और इसमें कई सारे प्रो फोटोग्राफी फीचर्स भी मिल जाते है, इसी के साथ इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल का सिंगल पंच होल टाइप कैमरा मिल जाता है. इस फ़ोन के विडियो रिकॉर्डिंग में भी कई सारे प्रो फीचर्स मिल जाते है, जो बाकि स्मार्टफोनो में नहीं मिलती ।
इस फोन का बाजार मूल्य ₹159,900 से शुरू है ।
Iphone 15 Pro Max Full Specification
Component | Specification |
Ram | 8GB LPDDR5 |
Storage | 256GB NVMe |
Battery | 4422 mAh Li-on with 20Wfast charger |
Front Camera | 12MP |
Rear Camera | 48MP+12MP+12MP |
Network Support | 5G+4G voLTE |
Display | 6.7 inches (17.02 cm) OLED display |
CPU | Hexa Core (3.78 GHz, Dual core + 2.11 GHz, Quad core) |
Processor | Apple A17 Pro |
Weight (g) | 221g |
Sensors | Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Barometer, Compass, Gyroscope |
अब आप स्वयं तय करें की Galaxy S23 Ultra या 15 Pro Max दोनों में से कौनसा बेस्ट है ?
आपके अमूल्य सुझाव , क्रिया – प्रीतिक्रिया स्वागतेय है ।