OnePlus ने भी लॉन्च किया अपना नया फोल्डेबल फ़ोन OnePlus Open , जानें क्या है फीचर्स ?

OnePlus Open

OnePlus Open – सभी स्मार्टफ़ोन कम्पनियों द्वारा फोल्डेबल फ़ोन लांच किये जा रहे है, जिसमे एक वनप्लस ही पीछे था, अभी हाल ही में OnePlus ने भी अपने OnePlus Open फोल्डेबल फ़ोन को लांच करने की घोषणा की है । वनप्लस ने अपने नए फोल्डेबल फ़ोन के लिए अपडेट लॉन्च करना शुरू कर दिया है, यह एक दूसरा फर्मवेअर अपडेट है, जो OnePlus Open के लिए बनाई जा रही रही है, वनप्लस ने अपने लेटेस्ट अपडेट में eSIM सपोर्ट भी जोड़ दिया है ।

OnePlus Open अपने लेटेस्ट अपडेटेड फर्मवेअर वर्ज़न CPH2551_13.2.0.116 के साथ लॉन्च होने वाला है ।

OnePlus Open Display

OnePlus Open में 7.82 इंच का एक बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ 2268 x 2440 पिक्सेल का रेज़ोलूसन मिल जायेगा, जिसमे 426 ppi की पिक्सेल डेंसिटी होगी, इस फ़ोन में 120hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा, इसी के साथ 2800 nits का अधिकतम ब्राइटनेस देखने को मिल जायेगा, जो की आउटडोर यूज़ और फोटो, विडियो क्लिक करने में दिखने से सम्बंधित इस फ़ोन में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है, बात करें इस फ़ोन के डिस्प्ले टाइप की तो इसमें Foldable LTPO3 Flexi-fluid AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है, और तो और इसमें 1 बिलियन कलर मौजूद है, जो की इस फ़ोन के मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को काफी अच्छा बनाता है ।

OnePlus Open
Source OnePlus

OnePlus Open Battery

OnePlus Open-इस फ़ोन में 4805 mAH लिथियम पोलिमर का बड़ा बैटरी देखनो को मिल जायेगा, जिसके साथ एक 67W का fast चार्जर देखने को मिलेगा, इस के साथ इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी आप्शन मिल जाता है, कम्पनी का कहना है, की इस फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समय लगता है, जो की फोल्डेबल फ़ोन के हिसाब से एक बेस्ट बैटरी और चार्जर का कॉम्बिनेशन है ।

Source OnePlus

OnePlus Open Camera

OnePlus Open में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जायेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का और दूसरा 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा 64 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो लेंस देखने को मिल जायेगा, बात करें इस Phone के कैमरा के फीचर्स के बारे में तो इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसे काफी सारे फीचर्स मिल जाते है, इसी के साथ इसके विडियो रिकॉर्डिंग में ड्यूल विडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मो, विडियो HDR, विडियो प्रो मोड जैसे वीडियोग्राफी मोड्स मिल जायेंगे, इसके फ्रंट कैमरा की टी इसके फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सेल का और दूसरा 32 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है, जिसके साथ इन स्क्रीन फ़्लैश मिल जाता है ।

Source OnePlus

OnePlus Open Specification

बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिल जाता है, और कम्पनी द्वारा यह भी कहा जा रहा है, की इस फोन में समय समय पर अपडेट देखने को मिलती रहेगी, जिसके कारण फ़ोन में नए फीचर्स ऐड किये जा सके, इस फ़ोन में आपको दो कलर आप्शन देखनो को मिल जायेंगे, जिसमे पहला कलर है एमराल्ड और दूसरा वोयागर ब्लैक है ।

ComponentSpecification
Ram16GB LPDDR5X
Storage512GB UFS 4.0
Battery4805 mAh with Super VOOC 67W charger
Front Camera20MP+32MP
Rear Camera48MP+48MP+64MP
Network Support5G+4G voLTE
Display7.82 inches (19.86 cm) LTPO Flexi-fluid AMOLED display
OSAndroid v13
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Weight (g)239g
SensorsFingerprint Sensor, Accelerometer,Gyroscope, Ambient Light Sensor,Front RGB Sensor
OnePlus

OnePlus Open Price in India

OnePlus Open के पिछले महीने हुए ग्लोबल इवेंट में OnePlus को लांच किया गया, इस फ़ोन को ऑफर के साथ खरीदने के लिए आपको OnePlus के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके ही खरीदना होगा, इसकी सुरुवाती कीमत ₹1,39,999 है, जबकि आप इसे अगर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको तुरंत 5000 का Cash Back डिस्काउंट भी मिल जायेगा ।

Jagaran Time का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ? आपके अमूल्य सुझाव क्रिया – प्रतिक्रिया स्वागतेय है ।

One thought on “OnePlus ने भी लॉन्च किया अपना नया फोल्डेबल फ़ोन OnePlus Open , जानें क्या है फीचर्स ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *