दाम भी कम और दमदार है Redmi K70E ,ज्यादा स्टोरेज एवं ट्रिपल कैमरा सेट
Xiaomi कम्पनी ने हाल ही दाम भी कम और दमदार Redmi K70E , 256GB स्टोरेज एवं ट्रिपल कैमरा सेट वाला चीनी स्मार्टफोन बाज़ार में लॉन्च कर दिया है, इससे यह साफ़ हो गया है, की कम्पनी जल्द ही इस फ़ोन को भारत में लॉन्च करेगी । शाओमी के फ़ोनों को भारत और चीन समेत कई देशो में बहुत पसंद किया जाता है, शाओमी लगातार एक से एक फ़ोन लॉन्च करने जा रही है, जिसमे Redmi K70E भी शामिल है, चीनी मार्किट में यह फ़ोन लॉन्च होने के बाद फ़ोन के कई सारे फीचर्स अब सामने आ चुके है।
Redmi K70E भारत में कीमत
Redmi K70E फ़ोन चीन में लॉन्च हो चूका है, चीन में इस फ़ोन की कीमत CNY 1,999 से शुरू होकर CNY 2,599 तक जाता है, बताया जा रहा है, की भारत में इस फ़ोन की कीमत लगभग ₹ 23,590 होगी, आइये देखते है इस फ़ोन के सारे फीचर्स डिटेल में।
Redmi K70E डिस्प्ले
Redmi K70E फ़ोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 1220 x 2712 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 446 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, साथ ही इस फ़ोन में HDR10+ का सपोर्ट और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
Redmi K70E बैटरी & चार्जर
Redmi K70E में 5500 mAh के बड़े बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, जो की इस फ़ोन को मात्र 34 मिनट में फुल चार्ज कर देगा, फुल चार्ज होने के इसकी बैटरी कम से कम 8 से 10 घंटो का बैटरी बैकअप दे देगा।
Redmi K70E कैमरा
Redmi K70E फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो लेंस मिल जाता है। इसमें कई सारे मोड्स मिलते है, जैसे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस मिलते है, साथ ही इसके विडियो रिकॉर्डिंग में स्लो मोशन मिलता है, और इससे आप 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है । बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा, इससे भी 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
Redmi K70E स्पेसिफिकेशन
Redmi K70E शाओमी के इस फ़ोन में MediaTek का प्रोसेसर दिया जाता है, जो MediaTek Dimensity 8300 Ultra है, इसमें 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, साथ ही ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है, जो की इस फ़ोन के लुक को काफी एन्हांस करता है, आइये जानते है इस फ़ोन का फुल स्पेसिफिकेशन –
Component | Specification |
Ram | 12GB LPDDR5X |
Storage | 256GB UFS 4.0 |
Battery | 5500 mAh with 90W fast charger |
Front Camera | 16MP Wide Angle Camera |
Rear Camera | 64MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP Micro Lens |
Network Support | True 5G Support, 4G, 3G, 2G |
Display | 6.82 inches Colour OLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 8300 Ultra |
Graphics | Mali-G68 MC4 |
GPU | Mali-G615 MC6 |
CPU | Octa core (3.35 GHz, Single core, Cortex A715 + 3.2 GHz, Tri core, Cortex A715 + 2.2 GHz, Quad core, Cortex A510) |
Weight (g) | 201g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Launch Date | 22 March, 2024 (Unofficial) |
Redmi K70E Launch भारत में लॉन्च
Redmi K70E Launch फ़ोन चीनी स्मार्टफोन मार्किट में हालही में लॉन्च हो चूका है, ऐसे में लीक के मुताबिक बताया जा रहा है, की यह फ़ोन 22 मार्च 2024 को भारत में लांच किया जायगा ।
इसे भी पढ़ें –
- सबका गेंम बजाने आ गया- Asus ROG Phone 8 Series गेमर्स की पहली पसंद
- Nothing Phone 3 – iPhone को टक्कर देगा ! जानें इसके बारे में
- Sell Your Old Phone : पुराना फोन बेचो , मिलेगा सही मूल्य
- सरकार का अलर्ट ! खरीदा है नया एंड्रॉइड स्मार्टफोन ? तो हो जाए सावधान
- अनोखी डिजाइन और 1TB तगड़ा स्टोरेज है Huawei Mate 60 RS Ultimate में
3 thoughts on “दाम भी कम और दमदार है Redmi K70E ,ज्यादा स्टोरेज एवं ट्रिपल कैमरा सेट”