अनोखी डिजाइन और 1TB तगड़ा स्टोरेज है Huawei Mate 60 RS Ultimate में
Huawei Mate 60 RS Ultimate – यह कम्पनी अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, कम्पनी पिछले कई महीनो से सिर्फ स्मार्टवाच और इयरबड्स बनाने में ज्यादा ध्यान दे रही थी, लेकिन कई महीनो के Huawei एक दमदार स्मार्टफोन लांच करने जा रही है, जिसका नाम Huawei Mate 60 RS Ultimate है । इस फ़ोन में 1TB का विशाल स्टोरेज दिया जायेगा, साथ ही HiSilicon Kirin 9000S का चाईंनीज कम्पनी का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह प्रोसेसर बहुत बढ़िया परफॉरमेंस निकाल कर देता है, जानें क्या है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन।
Huawei Mate 60 RS Ultimate लांचिंग और कीमत
Huawei Mate 60 RS Ultimate फ़ोन इस महीने के अंतिम सप्ताह तक चीन में लांच किया जायेगा, उसके बाद फिर इसे मार्च 2024 तक ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है । इसमें 2 स्टोरेज आप्शन दिए है । जिसमे 12GB+512GB और 16GB+1TB का तगड़ा स्टोरेज दिया है । इसकी भारत में इसकी प्रारम्भिक कीमत ₹ 1,34,990 होगी, जितने में आप एक iPhone Pro Max खरीद सकते है, आइये देखते है इस फ़ोन के फीचर्स –
Huawei Mate 60 RS Ultimate डिस्प्ले
Huawei Mate 60 RS Ultimate फ़ोन में 6.82 इंच का बड़ा Color OLED डिस्प्ले दिया गया है । जिसमे 1260 x 2720 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 440 PPI पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, साथ ही इस फ़ोन में अधिकतम 2100 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट दिया जाता है ।
Huawei Mate 60 RS Ultimate बैटरी और चार्जर
Huawei Mate 60 RS Ultimate में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर बैटरी मिलती है, जिसके साथ एक 88W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है, साथ ही 20W का रिवर्स चार्जिंग भी मिल जाता है ।
Huawei Mate 60 RS Ultimate कैमरा
Huawei Mate 60 RS Ultimate फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, और यह एक पावरफुल फोटोग्राफी यूनिट है, इसमें 48 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल और 48 मेगापिक्सेल टेलीफ़ोटो कैमरा तथा 40 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है, इसमें आप 4K @ 30 fps UHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है।
Huawei Mate 60 RS Ultimate स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate 60 RS Ultimate फ़ोन में HiSilicon Kirin 9000S के चिपसेट के साथ 16GB रैम और 1TB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और Hongmeng OS v4.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, आइये देखते है इस फ़ोन का पूरा Specification
Component | Specification |
Ram | 16GB LPDDR5X |
Storage | 1TB UFS 4.0 |
Battery | 5000 mAh with 88W fast charger, 50W Wireless, 20W Rivers |
Front Camera | 13MP Wide Angle Camera |
Rear Camera | 48MP Wide Angle+48MP Telephoto+40MP Ultra Wide Angle |
Network Support | True 5G Support, 4G, 3G, 2G |
Display | 6.82 inches Colour OLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | HiSilicon Kirin 9000S |
Graphics | Mali-G68 MC4 |
GPU | Maleoon 910 GPU |
CPU | 2.62 GHz, Octa Core Processor |
Weight (g) | 213g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Launch Date | December 27, 2023 (Unofficial) |
इसे भी पढ़ें –