स्मार्टफोन में DSLR वाली क्वालिटी ! Vivo X100 Pro और X100 भारत में लॉन्‍च

Vivo X100 Pro और X100 स्मार्टफोन

Vivo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स का कैमरा काफी बढ़िया क्वालिटी का है। स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने उसकी सबसे महंगी और फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को भारत में लॉन्‍च कर किया है।

Vivo X100 Pro और X100 स्मार्टफोन में DSLR वाली क्वालिटी वाले Vivo को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने उसकी सबसे महंगी और फ्लैगशिप सीरीज Vivo X100 को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने Vivo X100 और Vivo X100 Pro नाम से दो स्‍मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें 16 जीबी तक रैम है। ये फोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर चलते हैं और इसे IP68 रेटिंग डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए दी गई है। Vivo X100 फैमिली की सबसे बड़ी USP इनका कैमरा है। इनके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनके कैमरा को Zeiss की साझेदारी में बनाया गया है। इमेज प्रोसेसिंग के लिए फोन्स में वीवो का इन-हाउस इमेजिंग प्रोसेसर भी दिया गया है।

Vivo के अनुसार यूजर्स को नए लेवल की फोटोग्राफी का अनुभव होगा। नए वीवो फोन 100x तक जूम कैप्‍चर कर सकते हैं। टेलीफोटो सनशॉट को एक बड़ा फीचर बताया गया है, जिससे सूर्योदय और सूर्यास्‍त की तस्‍वीर ली जा सकेगी।  

Vivo कंपनी का दावा है कि Vivo X100 Pro और X100 भारत में आए पहले स्‍मार्टफोन्‍स हैं, जिनमें मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 9300 प्रोसेसर है। 

Vivo X100 Pro और X100 का भारत में मूल्य

Vivo X100

Vivo X100 की शुरुआती कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 63,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB वेरिएंट 69,999 रुपये का है। दोनों ही डिवाइसेज 24 महीनों की नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर ली जा सकेंगी। जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑप्‍शन है।

Vivo X100 Pro

Vivo X100 Pro को 16GB+512GB स्‍टोरेज में लिया जा सकेगा। इसके दाम 89,999 रुपये हैं। आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी इंस्‍टेंट कैशबैक मिलेगा। एचडीएफसी और एसबीआई डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्‍टेंट और ईएमआई ट्रांजैक्‍शंस पर भी इतनी ही छूट मिलेगी। दोनों फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्‍ध हैं और सेल 11 जनवरी से होगी।  

Vivo X100 Pro और X100 प्री-बुकिंग

दोनों ही फोन्स के लिए फिलहाल प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और इनकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और मेजर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। SBI और HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक कैशबैक और 8,000 रुपये तक अपग्रेड बोनस मिलेगा।

Vivo X100 Pro और X100 के फीचर्स & स्पेसिफिकेशन

Vivo X100 Pro स्‍मार्टफोन डुअल सिम (नैनो) स्‍लॉट के साथ आने वाला है , एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक  रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है और Vivo की नई V3 इमेजिंग चिप से भी लैस है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 GPU दिया गया है। 

Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें Vivo का नया V3 इमेजिंग प्रोसेसर, 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 GPU दिया गया है।

इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच टाइप सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा ओर 50MP टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद है। इसके टेलीफोटो कैमरा में 4.3x ऑप्टिकल जूम मौजूद है. प्राइमरी कैमरा और टेलीफोटो कैमरा दोनों में 100x डिजिटल जूम का भी सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा भी मौजूद है। Vivo X100 Pro की बैटरी 5,400mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Vivo X100 Pro में 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, NavIC, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है Vivo X100 Pro में 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। फोन में 5,400mAh की बैटरी है। इसका वजन 225 ग्राम है।

Vivo X100 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X100 के सॉफ्टवेयर, डिस्प्ले और प्रोसेसर के स्पेसिफिकेशन्स प्रो मॉडल जैसे ही हैं. हालांकि, इसमें Vivo V2 चिप दिया गया है। इस फोन में भी Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके रियर में 50M प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP सुपर टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 32MP कैमरा भी मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

बात करें Vivo X100 की, तो इसके सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले फीचर Vivo X100 Pro की तरह ही हैं। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और Vivo की इमेजिंग चिप V2 दी गई है।इस फोन को भी IP68 रेटिंग मिली है। 5,000mAh की बैटरी है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। X100 का वजन 202 ग्राम है।

Vivo X100 Pro और X100 का कैमरा

Vivo X100 Pro में Zeiss की ब्रैंडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 1 इंच सेंसर है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्‍सल का सुपर-टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है। प्राइमरी शूटर और टेलीफोटो कैमरा दोनों ही 100x तक डिजिटल जूम ऑफर करते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा इस फोन में दिया गया है।

Vivo X100 में भी Zeiss की ब्रैंडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX920 VCS कैमरा है साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का सुपर-टेलीफोटो कैमरा है। सेल्‍फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

इसे भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *