IIIT-ऊना की मुस्कान अग्रवाल बनी टॉप वुमन कोडर
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) – ऊना की छात्रा मुस्कान अग्रवाल को LinkedIn से 60 लाख रुपये प्रति वर्ष का पेकेज
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) – ऊना की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने LinkedIn से 60 लाख रुपये प्रति वर्ष का पेकेज प्राप्त कर IIIT – ऊना और हाथरस दोनों का गौरव बढ़ाया है । मुस्कान को यह पेकेज LinkedIn में टॉप वुमन कोडर के लिए 60 लाख प्रतिवर्ष दिया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली मुस्कान ने आईआईआईटी ऊना से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है, और अपने संस्थान के किसी छात्र द्वारा प्राप्त अब तक के सबसे अधिक वेतन पैकेज के साथ एक नया मानदंड स्थापित किया है।
इसे भी पढे – सर्दियों में खुबसूरत होठों के लिए Beauty Tips
One thought on “IIIT-ऊना की मुस्कान अग्रवाल बनी टॉप वुमन कोडर”