Volkswagen SUV : फॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक सेडान, होगा ग्लोबल डेब्यू , टीजर भी जारी ,जानें क्या खासियत है.
Volkswagen ID 7 Tourer ब्रांड का पहला ईवी Wagon होगा। इसमें कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। इलेक्ट्रिक सेडान MEB EV प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगा ।
Volkswagen SUV : फॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक सेडान का डेब्यू जल्द ही ग्लोबल मार्केट में हो सकता है, जिसका नाम “Volkswagen ID 7 Tourer” बताया जा रहा है। खास बात यह है कि यह ब्रांड का पहला ईवी एस्टेट है। कार का निर्माण फॉक्सवैगन के MEB EV प्लेटफ़ॉर्म किया गया है, इसी प्लेटफ़ॉर्म पट आई3, आईडी 4 और आईडी 7 सेडान भी आधारित है।
अपकमिंग फीचर्स
ईवी के जुड़ी कई जानकारी भी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट की माने तो फॉक्सवैगन अपने अपकमिंग ईवी के लिए नए इन्फोटेन्मेंट प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रहा है। इसका इस्तेमाल करना आसान होगा। टचस्क्रीन का एक्सेस आसानी से मिल पाएगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में 15 इंच इन्फोटेन्मेंट टचस्क्रीन मिल सकता है, जो MIB सॉफ्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगा।
पावरपैक
नई इलेक्ट्रिक सेडान मे दो बैटरी उपलब्ध हो सकती हैं, जिसमें 77kWh पैक और 86kWh शामिल है। 77kWh बैटरी पैक मौजूदा आईडी मॉडल्स में भी मिलता है, जो 615Km रेंज और 170kW चार्जिंग प्रदान करता है। वहीं 86kWh बैटरी पैक 700 किलोमीटर रेंज और 200kW चार्जिंग प्रदान कर सकता है। बता दें कि रेंज को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस इलेक्ट्रिक कार का टॉप मॉडल 0.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकती है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारी साझा करेगी।
बूट स्पेस बीएमडबल्यू और Tesla से भी ज्यादा
इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन आपको मौजूदा फोल्क्सवागन Passat की याद दिला सकता है। कंपनी ने इसके बूट स्पेस का खुलासा कर दिया है। रियर सीट्स फोल्ड रहने पर बूट स्पेस 545 लीटर होगा। वहीं फोल्ड न होने पर सीट्स के बीच 1,714 लीटर बूट स्पेस होगा, जो बीएमडबल्यू i4 और Tesla मॉडल 3 से काफी ज्यादा है।
2 thoughts on “Volkswagen SUV : फॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक सेडान, होगा ग्लोबल डेब्यू , टीजर भी जारी ,जानें क्या खासियत है.”